IPL में करोड़ों में बिका गांव का लड़का, पिता चाहते थे डॉक्टर बने

Source:

खलील अहमद के पिता खुर्शीद अहमद, टोंक के पास एक गाँव में नर्स थे, और वह चाहते थे कि बेटा उनका बड़ा होकर डॉक्टर बनें, जबकि खलील क्रिकेटर बनना चाहता था।

Source:

खलील ने 5 फरवरी 2016-17 इंटर स्टेट T-20 टूर्नामेंट में राजस्थान के लिए अपना T-20 डेब्यू किया था। इसी साल अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम में चयन हो गया।

Source:

2016 में ही खलील अहमद को दिल्ली डेयर डेविल्स ने 10 लाख रुपए में खरीद लिया। फिर दो साल बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 करोड़ रुपये में खलील को खरीदा ।

Source:

फिर एक बार खलील को 5.25 करोड़ रुपए में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद अपनी टीम में वापस लिया। खलील एक गेंदबाज हैं और अच्छी बॉलर के लिए जाने जाते हैं।

Source:

खलील ने सितंबर 2018 में हांगकांग के खिलाफ वनडे और नवंबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया। वहीं खलील ने IPL 57 मुकाबले खेले हैं। 57 पारियों में 74 विकेट

Source:

Thanks For Reading!

सड़कों पर सफेद और पीली लाइन क्यों बनाई जाती है?

Find Out More